Skip to main content

Featured

How to download facebook video?

  Facebook is the most popular media for sharing your views in the form of images and videos. But unlike YouTube, there is no direct way to download videos from Facebook. But in other ways, you can easily download Facebook videos. 1) Download from the online website: First, play your Facebook video and copy this link from the browser. Now go to one of the below websites and paste this link . a) http://www.downvids.net b) http://www.downfacebook.com/ c) http://fbdown.net/

दुनिया के सबसे अमीर वयक्ति के बारे मे जाने


जब कभी यह सवाल आता है कि दुनिया में सबसे अमीर कौन है तो उसका सिर्फ एक ही जवाब होता है “बिल गेट्स”।
यह नाम इस मुकाम के लिए काबिल भी है क्योंकि बिल गेट्स ने खुद के बलबूते पर यह मुकाम हासिल किया है ।
 तो आइये जानते है दुनिया के सबसे अमीर शख्स के बारे में कुछ ऱोचक तथ्य।
1.#बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स तृतीय है।
 2. बिल गेट्स सन् 1977 में रेड लाइट जंप करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चलाने के जुर्म में जेल की हवा खा चुके है। 
 3. बिल गेट्स ने अपना पहला प्रोग्राम केवल 17 वर्ष की आयु में बेचा था जो कि उनके स्कूल के लिए टाइम टेबल का एक सिस्टम था। 
 4. बिल गेट्स हर सेकेंड करीब 250 डॉलर कमाते हैं यानी एक दिन में 20 मिलियन डॉलर।
 5. ऐसा माना गया है कि यदि बिल गेट्स पूरी दुनियां में प्रत्‍येक व्‍यक्ति को 821रुपए दे तब भी उनके पास 27,3975000 रुपए बच जाएंगे।
 6. अगर बिल गेट्स का कोई अपना एक अलग देश होता तो पूरी दुनिया में वो 37वा सबसे अमीर देश होता।
 7. बिल गेट्स का घर 66,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यह वॉशिगटन झील के किनारे बना है। ज़ाहिर है यह घर अपनी डिजाइन, सुविधायों और तकनीक के लिए प्रसिद्ध है। 
8. मिस्टर गेट्स की ‘Traff-O-Data’ नामक एक कंपनी थी जो ऐसे यंत्र बनाती थी जो कि सड़क पर स्थति किसी बिन्दु से गुजरने वाली कारों की गिणती रिकार्ड करते थे। 
 9. बिल गेट्स अगर अपनी सारी संपत्ति पूरी दुनिया में हर व्यकित को बराबर-बराबर रूपए में बाटें तो हर एक के हिस्से में करीब 4,983 रूपए आएगें।
 10. आपको पता होंगा की अमरीका के सबसे महंगे एथलीट माइकल जार्डन है लेकिन अगर वह अपनी हर महीने की कमाई जरा सी भी खर्च न करें तो बिल गेट्स के बराबर पैसा इकट्टठा करने में उन्हें 277 साल लग जाएगे।
 11. बिल गेट्स ने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का काम 13 वर्ष की आयु से ही शुरू कर दिया था।
 12. आप शायद ही जानते होंगे कि बिल गेट्स को कंप्यूटर सॉफ्टवेर प्रोग्रामिंग से इतना प्यार था कि वह पढ़ाई छोड़ कर इस में ही लगे रहते थे जिसकी वजह से वह 11वीं में फेल हो गए थे। 
 13. ऐसा माना जाता है कि बिल गेट्स अपनी हाई स्कूल क्लास में लड़कों से ज्यादा लड़कियां चाहते थे। इसके लिए उन्होंने स्कूल का कंप्यूटर सिस्टम हैक कर लिया था।
 14. बिल गेट्स ने पहला कंप्यूटर प्रोग्राम एक गेम बनाने के लिए इस्तेमाल किया था। जिसका नाम “Tic-Tac-Toe” गेम था । इसमें दो प्लेयर होते थे, एक कंप्यूटर और एक इंसान।
 15. बिल ने सन् 1975 में हार्वर्ड युनिवर्सिटी को छोड़ दिया और पूरी तरह से माइक्रोसॉफ्ट को सफल बनाने में जुट गए । हालांकि 2007 में उसी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उन्हें डिग्री देकर सम्मानित किया।
 16. सन् 1997 तक बिल एक आम आदमी की तरह ही उड़ान भरते थे। तब उनके पास अपन एक प्लेन था जिसे वह अपना ‘बड़ा फिजूलखर्च’ बताते थे।
 17. बिल गेट्स अंग्रेजी के अलावा कोई और भाषा नहीं जानते। वह इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा अफसोस मानते है।
 18. आप यकीन नहीं करेंगे मगर “महेन्द्र सिंह धोनी” अगर अपना एक भी पैसा खर्च न करें तो उन्हें बिल गेट्स के बराबर पैसा इकट्टठा करने में 35,000 साल लग जाएगें। है न मज़ेदार बात ?
 19. यकीन मानिये बिल गेट्स पूरे अमेरिका का कर्जा सिर्फ दस साल में उतार सकते हैं।
 20. यदि बिल गेट्स 6.5 करोड़ रुपए रोज खर्च करे तो भी अपनी पूरी संपत्ति को खर्च करने में इन्हें 218 साल लगेंगे। आप सोच रहे होंगे की काश बिल गेट्स हमें भी कुछ दे दे ।

Comments

Popular Posts